
आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। यह मैच चेपॉक के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में 11 अप्रैल को शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 4 अंकों के साथ छठे और चेन्नई 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के आगामी मुकाबले से पहले आइए आपको उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।
CSK vs KKR Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 19 में CSK और 10 में KKR ने जीत दर्ज की है। वहीं, एक मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुआ है।
मैच | 30 |
चेन्नई सुपर किंग्स | 19 |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 10 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 01 |
वहीं, चेपॉक के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 में चेन्नई सुपर किंग्स और 4 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है।
CSK vs KKR, आखिरी पांच मैचों की रिजल्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में से तीन बार CSK ने बाजी मारी है। जबकि दो मैच KKR ने जीते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने 49 रन से जीत दर्ज की
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रन से जीत दर्ज की
IPL 2025, CSK vs KKR: संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्सः
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्सः
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती