CSK vs RR Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मई 19, 2025

No tags for this post.
Spread the love
CSK vs RR (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच 20 मई को शाम 7ः30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन बुरे सपने की तरह रहा है।

पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 13 मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ 9वें और चेन्नई 12 मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 रन से हार झेलनी पड़ी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज की थी।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड (CSK vs RR Head to Head)

आईपीएल इतिहास में अब तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। सीएसके ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान ने 14 मैचों में बाजी मारी है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

मैच30
राजस्थान रॉयल्स14
चेन्नई सुपर किंग्स16
टाई00
नो रिजल्ट01

CSK vs RR: आखिरी पांच मैचों का रिजल्ट

दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों में से चार में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल एक ही मैच जीता है।

राजस्थान रॉयल्स 6 रन से जीता

चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से जीता

राजस्थान रॉयल्स 32 रन से जीता

राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता

राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट से जीता

IPL 2025, Match-62: CSK vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11ः आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11ः यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है