Eng Vs Ind: जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से दिया गया आराम, स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई नाराजगी

जुलाई 3, 2025

Spread the love
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय मैनेजमेंट ने टीम के सबसे चर्चित तेज गेंदबाज को आराम दिया है। यह फैसला बेहद ही अप्रत्याशित रहा है। भारतीय फैन्स के अलावा इस फैसले ने कई दिग्गजों को भी चौंका दिया है।

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए बुमराह को बाहर रखने का फैसला लिया है, लेकिन पहले और दूसरे मैच में करीब एक हफ्ते का अंतर होने के बाद भी टीम के प्रमुख गेंदबाज को बाहर रखने का फैसला कई दिग्गजों को हैरान करने वाला है।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाडी स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आश्चर्यचकित बताया है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि, “तेज गेंदबाज के लिए एक हफ्ते के आराम का वक्त पर्याप्त होता है।

बुमराह का टीम से बाहर होना मुझे हैरान करता है, साथ ही उन्होंने सीरीज से पहले ही कह दिया था कि, वे पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे। आप आमतौर पार ऐसी बातें बोलने से बचते हैं। लॉर्ड्स में बुमराह के खेलने की उम्मीद है लेकिन क्या टीम उन्हें अभी मिस करेगी, ये सवाल है।

जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप

पहले टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर मेजबान टीम में हडकंप मचा दिया था, और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे। हालांकि, भारतीय टीम दूसरी पारी में बहुत सफल नहीं रही और इंग्लैंड ने बेन डकेट की 149 रनों की पारी के चलते लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया था। जसप्रीत ने उस मुकाबले के अंतिम दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त साथ नहीं मिल सका।

आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जबकि पेस अटैक के साथ मोहम्मद सिराज दूसरा छोर संभाल रहे हैं। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट पर 389 रन बनाए हैं, जिसमें कप्तान शुभमन गिल 158 रनों के साथ नाबाद, जबकि रविन्द्र जडेजा 73* रन बना कर उनका साथ निभा रहे हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है