ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट मैच में शतक लगाकर शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर-सहवाग का ये महारिकाॅर्ड, एलीट लिस्ट में हुए शामिल

जुलाई 5, 2025

Spread the love
Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी टेस्ट मैच में जैसे ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा, तो उन्होंने एक खास क्रिकेट रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद, गिल ने दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी की।

गिल ने मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 130 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का 8वां शतक लगाया। तो वहीं, जैसे ही उन्होंने 100 रन बनाए, तो वह भारत की ओर से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक दोनों पारियों में कुल 349* रन बना लिए हैं।

इसके साथ ही गिल ने एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग व सौरव गांगुली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीरन
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड 2025349*
सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज 1971344
वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया 2001340
सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान 2007330
वीरेंद्र सहवाग बनाम साउथ अफ्रीका 2008319

बर्मिंघम टेस्ट मैच का हाल

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो टीम इंडिया ने चौथे दिन के टी-ब्रेक तक दूसरी पारी में 68 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 304 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की बढ़त फिलहाल इंग्लैंड पर 484 रनों की हो गई है।

क्रीज पर इस समय शुभमन गिल 100* और रवींद्र जडेजा 25* रन बनाकर मौजूद है। तो वहीं, इंग्लैंड की ओर से अभी तक गेंदबाजी में जोश टंग को 2 और ब्रायडन कार्स व शोएब बशीर को 1-1 सफलता मिली है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है