ENG vs IND 2025, पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने प्लेइंग XI का किया ऐलान, इस घातक गेंदबाज की हुई वापसी

जून 18, 2025

Spread the love
England Cricket Team (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की भी शुरुआत करेंगी। मेन इन ब्लू की अगुआई शुभमन गिल करेंगे। इंग्लिश टीम के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर खेलना गिल एंड कंपनी के लिए आसान नहीं रहने वाला है।

इस बीच इंग्लैंड ने शुक्रवार से हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की दिसंबर के बाद पहली बार वापसी हो रही है। वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट खेलेंगे।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली

बेन डकेट

ओली पोप

जो रूट

हैरी ब्रूक

बेन स्टोक्स (कप्तान)

जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)

क्रिस वोक्स

ब्रायडन कार्स

जोश टंग

शोएब बशीर

रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में गई हुई है। इन तीनों दिग्गजों ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर ने युवाओं पर काफी भरोसा जताया है। अनुभवी जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के रहते हुए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है।

भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं और उनके साथ यशस्वी जायसवाल होंगे। नंबर तीन पर साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन खेलेंगे, जबकि विराट की नंबर-4 पोजीशन पर खुद कप्तान गिल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद करुण नायर और ऋषभ पंत का नंबर आ सकता है।

उसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव में से एक को नंबर 8 के लिए चुना जा सकता है। इंग्लिश कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है