ENG vs SA: Head to Head Record: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड

फरवरी 28, 2025

No tags for this post.
Spread the love
ENG Vs SA (Photo Source: Getty)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल को ध्यान में रखते हुए ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए काफी अहम होने वाला है। वहीं इंग्लैंड पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। इस मैच में बटलर एंड कंपनी अपनी इज्जत बचाने के लिए खेलेगी।

SA vs ENG: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक 70 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। उसमें से इंग्लैंड को 30 मैचों में जीत मिली है, वहीं साउथ अफ्रीका ने 34 मैचों में बाजी मारी है। वहीं पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है और एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है। दोनों टीमें जब भी आमने सामने होती हैं तो फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। ऐसे में दोनों देशों के फैंस चाहेंगे कि, दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में भी जोरदार टक्कर हो।

मैच70
साउथ अफ्रीका34
इंग्लैंड30
नो रिजल्ट05
टाई01

वहीं पिछले पांच मैचों की बात करें तो वहां भी मुकाबला बराबरी का रहा है। पिछले 5 मैचों में से इंग्लैंड ने 2 मैच जीते हैं, वहीं दो मुकाबले साउथ अफ्रीका के नाम रहे हैं। वहीं एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। इन आंकड़ों को देखते ये कहना गलत नहीं होगा कि, जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो फिर से उन्हें एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

SA vs ENG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, मार्क वुड

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8