
आईपीएल 2025 के 64वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है और वो प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं लखनऊ की टीम अपना पिछले मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे।
GT vs LSG Head to Head Record: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में छह बार आमने-सामने हुए हैं। गुजरात टाइटंस और लखनवा की टीम 15वें संस्करण में पहली खेलने उतरी थी। उन छह मैचों में से, घरेलू टीम और पूर्व चैंपियन, यानी जीटी ने चार मैच जीते हैं, जबकि सुपर जायंट्स दो मौकों पर जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।
मैच | 06 |
गुजरात टाइटंस | 04 |
लखनऊ सुपर जायंट्स | 02 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
इस बार दोनों टीमों का भाग्य पहले ही तय हो चुका है, जीटी ने चार वर्षों में तीसरी बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है, जबकि एलएसजी लगातार दूसरे साल प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई है। अगर हम पिछले पांच मैचों में जीटी और एलएसजी के प्रदर्शन की बात करें, तो शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैच जीते हैं, एलएसजी को दो में जीत नसीब हुई है।
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से जीत दर्ज की
- गुजरात टाइटंस ने 56 रन से जीत दर्ज की
- गुजरात टाइटंस ने 7 रन से जीत दर्ज की
- गुजरात टाइटंस ने 62 रन से जीत दर्ज की
गुजरात टाइटंस (GT) का फुल स्क्वॉड
राशिद खान, शुभमन गिल, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, गुरनूर ब्रार, अरशद खान, करीम जनत, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, निशांत सिंधु, मानव सुधार, अनुज रावत, कुलवंत खेजरोलिया
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का फुल स्क्वाॅड
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एडन मार्करम, शमार जोसेफ, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रित्जके, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह