GT vs SRH Turning point of match: डेविड मिलर और साई सुदर्शन की इस गलती से हार सकती थी गुजरात, जानें क्या रहा टर्निंग पॉइंट?

मार्च 31, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Vijay Shankar and David Miller. (Image Source: BCCI-IPL)

GT vs SRH Turning point of match: आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। गुजरात टाइटन्स की टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स 3 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, SRH ने 3 में से 1 मुकाबले में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।

मैच की बात करें तो आज हैदराबाद की तरफ से वह धुआंधार बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी। सभी बड़े नाम फ्लॉप हुए और कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़ें को पार नहीं कर सका। मयंक अग्रवाल 16 रन, ट्रैविस हेड 14 गेंदों में मात्र 19 रन, अभिषेक शर्मा (29), हेनरिक क्लासेन (24) और एडेन मार्करम (17) कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। शाहबाज अहमद ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए। वहीं अब्दुल समद ने 14 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली, जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई थी।

GT vs SRH Turning point of match: डेविड मिलर और साई सुदर्शन शानदार साझेदारी ने बनाया गुजरात के लिए गेम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा था। साहा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 13 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। गिल ने 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद पारी को स्थिरता की जरूरत थी, क्योंकि किसी एक बल्लेबाज का विकेट टीम के लिए काफी भारी हो सकता था। तीसरे विकेट के लिए डेविड मिलर और साई सुदर्शन के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई, जिसने गेम को पूरा बदल दिया।

साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली जो टीम के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। वहीं डेविड मिलर ने भी उनका साथ दिया और 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अगर यह दोनों बल्लेबाज एक दूसरे का साथ नहीं देते और उनके बीच पार्टनरशिप नहीं बन पाती तो शायद यह मैच भी गुजरात के हाथों से चला जाता।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador