ICC Test Ranking में जो रूट बने नंबर एक बल्लेबाज, टॉप 10 में इन तीन भारतीय प्लेयर का है नाम

जुलाई 31, 2024

Spread the love
Joe Root (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच की पहली पारी में 87 रन बनाकर आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच में उनकी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी और इसी के साथ सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम किया। 

इसी के साथ जो रूट ने केन विलियमसन की बादशाहत को खत्म कर दिया है। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन काफी समय से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए थे। वहीं, T20I रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है। सूर्यकुमार यादव अभी भी T20I रैंकिंग में नंबर दो पर बने हुए हैं। वो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड से नंबर वन की कुर्सी नहीं छीन पाए हैं।

ICC Test Ranking में छठे पायदान पर पहुंचे रोहित शर्मा

टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो जो रूट नंबर एक पर पहुंच गए हैं। वे इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद दूसरे नंबर पर थे। जो रूट के 872 अंक हो गए हैं, जबकि केन विलियमसन के 859 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं और चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल। स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है। वे छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट रैंकिंग में चार पायदान नीचे चले गए हैं। वे चौथे से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। यशस्वी जायसवाल 8वें नंबर पर हैं और नौवें नंबर पर दिमुथ करुणारत्ने और 10वें नंबर पर विराट कोहली हैं।

टी20 रैंकिंग की बात करें तो ट्रेविस हेड 844 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। उनके खाते में 805 अंक हैं। फिल साल्ट तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल छठे से चौथे पायदान पर पहुंचने में सफल रहे हैं। बाबर आजम एक पायदान नीचे खिसके हैं। मोहम्मद रिजवान छठे पायदान पर आ गए हैं, जो पांचवें नंबर पर थे। जोस बटलर इस समय सातवें नंबर पर हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 8वें नंबर पर हैं। ब्रैंडन किंग 9वें और जॉनसन चार्ल्स 10वें स्थान पर विराजमान हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है