
जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने ग्रुप ए में अपने तीन मैचों में जीत हासिल कर 6 अंक के साथ ग्रुप ए में टाॅप किया था। भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों टीमों की मात दी थी।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश किया। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की, जबकि अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके मुकाबले बारिश की वजह से धुल गए।
खैर, जब एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में होने जा रहा है, तो फैंस यह जानने के इच्छुक है कि जब आखिरी बार दोनों टीमें भिड़ी थीं तो क्या हुआ था। तो आइए आपको इस खबर के माध्यम से उस बारे में जानकारी देते हैं।
आखिरी बार 2015 वर्ल्ड कप में हुआ था सामना
बता दें कि आखिरी बार भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में हुआ था। इस मुकाबले में सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जीत हासिल कर, ना सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि टूर्नामेंट को भी अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराया था
उस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 328 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने 81 और स्टीव स्मिथ ने 105 रनों की शानदार पारी खेली थी।
वहीं, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मिले 329 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 46.5 ओवरों में सिर्फ 233 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच में उसे 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के लिए सिर्फ एमएस धोनी ही 65 रनों की बड़ी पारी खेल पाए थे।