IND vs BAN: कानपुर टेस्ट मैच में हुई लंगूरों की एंट्री, जाने क्यों स्टेडियम में नियुक्त किया गया उन्हें?

सितम्बर 27, 2024

No tags for this post.
Spread the love
India vs Bangladesh, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर मेजबान टीम ने गेंदबाजी का फैसला कर, बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।

तो वहीं खेल के पहले दिन स्टेडियम में कुछ लंगूर देखे गए हैं, जिसकी फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इन दिनों कानपुर में बंदरो का आंतक काफी ज्यादा है और इन्हीं शरारती बंदरो से स्टेडियम में में रखे खाने को बचाने के लिए, लंगूरों को उनके केयरटेकर के साथ स्टेडियम में जगह-जगह पर तैनात किया गया है।

जिससे कि शरारती बंदर स्टेडियम में मौजूद खाने-पीने के सामान को नुकसान ना पहुंचा पाएं। गौरतलब है कि साधारण बंदर लंगूर बंदर को एक खतरा समझते हैं और जहां कहीं भी उन्हें लंगूर बंदर दिखता है, तो वे उस जगह से तुरंत रफूचक्कर हो जाते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का हाल

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 34 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मोमिनुल हक 36* और मुशफिकुर रहीम 5* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से अभी तक 2 विकेट आकाशदीप और 1 विकेट आर अश्विन को मिला है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8