IND vs NZ: बेंगलुरू में होने वाले टेस्ट मैच से पहले स्लिप कैच प्रैक्टिस करते हुए नजर आए विराट कोहली, देखें वीडियो
विराट की यह वीडियो काफी तेजी से हो रही है वायरल
अद्यतन – अक्टूबर 15, 2024 7:17 अपराह्न
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। तो वहीं इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) की एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
वीडियो में कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्रैक्टिस सेशन में, स्लिप कैच प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। 35 वर्षीय कोहली इस दौरान काफी मुस्तैद दिखाई दिए और अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपकते हुए दिखे। साथ ही इस वीडियो में कोहली के साथ विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भी नजर आए। वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें विराट कोहली की यह वायरल वीडियो
बेंगलुरू टेस्ट मैच में शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध
तो वहीं भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय खेमे से एक घबराने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस मैच में गर्दन में हल्की अकड़न की वजह से खेलने पर संदेह बना हुआ है। तो वहीं इसको लेकर शुभमन ने टीम मैनेजमेंट को सोमवार सुबह बताया था, लेकिन उनके मैच में खेलने को लेकर फैसला बुधवार की सुबह ही किया जाएगा।
इसके अलावा मैच से पहले बेंगलुरू में एक दिन पहले काफी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में देखने लायक बात होगी कि क्या यह मैच स्टेडियम में तय समय पर शुरू हो पाएगा या नहीं?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।