IND vs SA: जाने तब क्या हुआ था जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार साउथ अफ्रीका का सामना किया था?
भारत का सामना टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका से होने वाला है।
अद्यतन – जून 29, 2024 2:54 अपराह्न
जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं, जो अभी तक अजेय रही हैं। हालांकि, जब 29 जून को दोनों टीमों के बीच सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा, तो किसी एक टीम को हारना होगा और किसी दूसरी टीम को जीतना।
रोहित शर्मा की अगुवाई और राहुल द्रविड़ की कोचिंग का यह दूसरा मौका है, जब भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलती हुई नजर आएगी। बता दें कि आखिरी बार दोनों का सामना आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ था, और इस मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता था मैच
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी बार कोई मुकाबला 30 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खेला गया था, जब सुपर 12 के ग्रुप 2 में दोनों टीमों का सामना हुआ। इस मैच में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया था।
पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बारे में आपको बताएं तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की पारी खेली थी, बाकी सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुए थे। केएल राहुल 9, रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 13, दीपक हुड्डा 0, हार्दिक पांड्या 2 और दिनेश कार्तिक 6 जैसे दिग्गज बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे।
इसके बाद भारतीय टीम से मिले 134 रनों के टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 52 तो डेविड मिलर ने 59* रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
तो वहीं कुछ ऐसी ही खेल साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ दिखाना चाहेगी, लेकिन इस बार टीम इंडिया एक अलग फाॅर्म में नजर आ रही है। दोनों टीमें जब खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी, तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।