
आईपीएल 2025 में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का वजन बढ़ गया है। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आईपीएल के बाद वैभव का वजन काफी बढ़ गया, जिसे कम करने के लिए वह जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
संतुलित आहार ले रहे हैं वैभव सूर्यवंशी
दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में संजीव ने कहा, “वैभव अब पूरी तरह संतुलित आहार ले रहा है। वह नियमित रूप से जिम जा रहा है, क्योंकि उसका वजन काफी बढ़ गया था। उसे इसे नियंत्रित करना होगा।” बिहार के रहने वाले संजीव से जब पूछा गया कि क्या वैभव अब भी बिहार का मशहूर व्यंजन लिट्टी-चोखा खाते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “नहीं, अब वह लिट्टी-चोखा नहीं खाता।”
इंग्लैंड में अंडर-19 टीम के साथ वैभव
वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड में हैं, जहां वह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। उनके पिता को दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पर पूरा भरोसा है, जिन्होंने वैभव को भारतीय टीम के लिए तैयार करने का वादा किया है। संजीव ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा, “चिंता न करें, मैं और फ्रेंचाइजी के जिम्मेदार लोग वैभव को इस तरह तैयार करेंगे, अनुशासित बनाएंगे और सही दिशा देंगे कि वह भारत के लिए खेल सके।”
वैभव का उज्ज्वल भविष्य
वैभव की प्रतिभा और उनके पिता की मेहनत, साथ ही द्रविड़ जैसे मेंटॉर का मार्गदर्शन, उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है। क्या आपको लगता है कि वैभव सूर्यवंशी जल्द ही सीनियर भारतीय टीम में अपनी जगह बना पाएंगे?