
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट का स्तर इतना बढा दिया है कि अब भारत एक ही समय पर एक ही समय पर दो से तीन राष्ट्रीय टीम उतार सकता है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट और इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा के साथ बातचीत के दौरान कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए आईपीएल को क्रेडिट दिया।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को दिया इस बात का क्रेडिट
कार्तिक ने कहा, ”आईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता भरी है । पैसे और आर्थिक फायदों से बुनियादी ढांचा भी मजबूत हुआ है और जब ढांचा मजबूत होता है तो खेल का स्तर बेहतर होता ही है।” उन्होंने कहा, ”हम कह सकते हैं कि आईपीएल के आने के बाद से अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही समय पर दो से तीन टीमें उतार सकता है। भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है।”
उन्होंने कहा, ”मैने आईपीएल में अपने पहले साल में ग्लेन मैकग्रा के साथ खेला और उनके साथ अभ्यास करके मुझमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आत्मविश्वास और सोच आई।” आपको बता दें कि क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले दिनेश कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को मिले हैं कई सितारे
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कई मौकों पर अब बीसीसीआई एकसाथ भारत की दो टीमें उतार चुका है. हाल ही में जब टीम इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तो इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन ने कहा था कि भारत की बी टीम भी यह चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती थी।
आईपीएल से टीम इंडिया में कई प्रतिभावान खिलाड़ी आए हैं। इसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम सबसे पहले जहन में आता है, क्योंकि भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में उनका अहम योगदान रहा। इसके अलावा अभिषेक शर्मा भी आईपीएल की ही खोज हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भी आईपीएल से भारतीय टीम में आए थे।