इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को 28 मार्च को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी खराब रहा है।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच की बात की जाए तो टीम ने एक समय अपनी पकड़ बनाई हुई थी लेकिन रियान पराग की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही। दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों ने अभी तक दो मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बाकी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
अब दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन का अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को विशाखापट्टनम में खेलना है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन बदलाव जो दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स मैच से पहले करने बेहद जरूरी है अगर उन्हें जीतना है तो।
1- सुमित कुमार को ललित यादव की जगह रिप्लेस करना होगा
Lalith Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव को अपनी प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में ललित यादव ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 25 मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं।
सुमित कुमार की बात की जाए तो पंजाब किंग्स के खिलाफ युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। यही नहीं ललित यादव के पास सुमित कुमार से ज्यादा आईपीएल का अनुभव है।