इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने छह ओवर के भीतर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं।
आरसीबी के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में विराट कोहली का विकेट युवा स्पिनर एम सिद्धार्थ ने लिया। एम सिद्धार्थ की गेंद पर विराट कोहली बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से सही तरीके से नहीं लगी और Devdutt Padikkal ने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पकड़ा।
विराट कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 19 रन बनाकर रनआउट हो गए। यही नहीं विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल का विकेट मयंक यादव ने झटका।
आरसीबी को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 182 रन बनाने हैं लेकिन उनकी शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही है। हालांकि टीम के पास ऐसे और भी कहीं खिलाड़ी हैं जो अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लखनऊ के खिलाफ मैच जिता सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज को क्विंटन डी कॉक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 56 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने आरसीबी के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
क्विंटन डी कॉक के अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 40 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 24 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज, यश दयाल और रीस टॉपले ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।