Ipl 2024: तीन फैसले जो अभी तक Mi ने लिए है गलत

अप्रैल 2, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Mumbai Indians (Photo Source: IPL Official Website)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। मुंबई फ्रेंचाइजी अभी तक इस सीजन में एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने एक भी मैच अपने नाम नहीं किया है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम 125 रन पर ही सिमट गई थी। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन फैसलों के बारे में जो मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन में गलत लिए हैं।

1- मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में अनुभव है कम

Kwena Maphaka (Pic SOurce-X)

मुंबई इंडियंस की इस सीजन की गेंदबाजी लाइनअप में अनुभव काफी कम है। टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाजों में सिर्फ जसप्रीत बुमराह है जिन्होंने इस सीजन में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तीन विकेट झटके हैं।

Gerald Coetzee और Kwene Mapkhaka के पास इंडियन प्रीमियर लीग का अनुभव नहीं है। Kwene Mapkhaka ने अभी तक छह ओवर में 69 रन दिए हैं जबकि Gerald Coetzee भी तीन मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं। मुंबई इंडियंस को ल्यूक वुड को आगामी मुकाबलों में मौका देना बेहद जरूरी है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador