इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मैच इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी के पहले ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने मैच के पहले ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट ने पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का विकेट झटका और फिर युवा खिलाड़ी नमन धीर को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। नमन धीर इस मैच की अपनी पहली गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू हो गए।
बता दें, ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंद को नमन धीर समझ नहीं पाए और गेंद युवा बल्लेबाज के पैड पर जा लगी। जैसे ही गेंद नमन धीर के पैड पर लगी राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों ने फील्ड अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील की। फील्ड अंपायर ने भी बिना समय लिए युवा बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू दिया। इसके बाद नमन धीर ने रिव्यू की मांग की। रिप्ले में जब देखा गया तब नमन धीर आउट थे और फील्ड अंपायर का फैसला भी यही रहा।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में काफी खराब रही है। हालांकि टीम इस मैच में अच्छी वापसी करना चाहेगी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। राजस्थान रॉयल्स भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और मैच को अपने नाम करना चाहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था। उसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी जिसके बाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में करारी शिकस्त दी थी।
मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम का प्रदर्शन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अभी तक काफी खराब रहा है।