This content has been archived. It may no longer be relevant
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने भी अपनी टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल किया। उन्होंने इस नीलामी में कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें से एक ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस भी थे जिनपर सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन से काफी मजबूत नजर आ रही है और आगामी संस्करण की ट्रॉफी को टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं आईपीएल 2024 के ऑक्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे मजबूत प्लेइंग XI।
ओपनर: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल
Abhishek Sharma (Pic Source-Twitter)
आईपीएल 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को भी खरीदा है लेकिन उन्हें आगामी संस्करण में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेविस हेड का स्पिनर्स के सामने रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है।
आगामी संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह में से किन्हीं दो खिलाड़ियों से टीम की ओपनिंग करवा सकती है। अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल इनमें से टॉप दो नाम है जो स्पिनर्स को भी काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद को काफी आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं।
अभिषेक शर्मा ने पिछले संस्करण में भी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से काफी अच्छी ओपनिंग की थी। हालांकि उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया था।