इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम का प्रदर्शन फाइनल में काफी निराशाजनक रहा था। बता दें, फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 113 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता ने 8 विकेट रहते हुए इस मैच को अपने नाम किया।
मैच के खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच साइमन हेल्मोट ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया। साइमन हेल्मोट ने इस बात पर हामी भरी कि उनकी टीम योजना के तहत फाइनल में खेल नहीं पाई और इसी वजह से उन्हें हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद के सहायक कोच ने यह भी कहा कि उनकी यही योजना थी कि फाइनल में भी वो आक्रामक क्रिकेट खेली लेकिन रिजल्ट उनके पक्ष में नहीं गया।
साइमन हेल्मोट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हम जिस तरीके से क्रिकेट खेल रहे हैं उसमें कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हम लोग आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं और स्मार्ट काम भी करना चाहते हैं। हमारी यह योजना बिल्कुल नहीं थी की पूरी टीम 113 रन पर ऑलआउट हो जाए। हम लोगों ने सकारात्मक क्रिकेट खेला लेकिन कुछ अच्छी गेंदों की वजह से हम बैकफुट पर चले गए।’
कोलकाता नाइट राइडर्स को हमको क्रेडिट देना चाहिए: साइमन हेल्मोट
साइमन हेल्मोट ने आगे कहा कि, ‘ट्रेविस हेड बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। कुछ ऐसे भी मैच थे जिसमें ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। कोलकाता नाइट राइडर्स को भी क्रेडिट देना चाहिए। उन्होंने इस पूरे सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तीनों ही डिपार्टमेंट में इस पूरे संस्करण में अपनी छाप छोड़ी थी। उनकी टीम काफी बैलेंस थी और उनकी बल्लेबाजी में भी काफी गहराई थी और इसी वजह से टीम ने आईपीएल 2024 को अपने नाम किया।
मुझे लगता है कि भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन का यह सीजन काफी अच्छा था। नीतीश रेड्डी ने भी 2024 सीजन में अपनी छाप छोड़ी। पिछले सीजन में हम लोग अंक तालिका में सबसे नीचे थे। मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी सीजन में हम और भी अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे।’