IPL 2024, RCB vs KKR: आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
RCB vs KKR: विराट कोहली ने खेली 83 रनों की शानदार पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा था। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 8 रन बनाकर हर्षित राणा के खिलाफ आउट हो गए थे। विराट कोहली और कैमरून ग्रीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। कैमरून ग्रीन 9वें ओवर में आंद्रे रसल के खिलाफ आउट हो गए थे। कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली।
ग्लेन मैक्सवेल को दो जीवनदान जरूर मिले, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। रजत पाटिदार (3) और अनुज रावत (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेली।
यह इस सीजन में विराट कोहली की बैक टू बैक अर्धशतकीय पारी है। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेल अहम योगदान दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर्षित राणा और आंद्रे रसल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं सुनील नारायण के नाम एक विकेट शामिल रहा।
आरसीबी गेंदबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
RCB vs KKR, कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की शानदार साझेदारी हुई। मयंक डागर ने 7वें ओवर में सुनील नारायण को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई थी।
सुनील नारायण ने 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। वहीं अगले ही ओवर में फिल सॉल्ट विजय वैशाक के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। फिल सॉल्ट ने 20 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई।
वेकेंटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए विजय वैशाक ने 4 ओवर में 23 रन और एक विकेट अपने नाम कर शानदार गेंदबाजी की। वहीं यश दयाल और मयंक डागर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।