Ipl 2024: यह क्या कर दिया टिम डेविड, ट्रेविस हेड का छोड़ा आसान सा कैच और मुफ्त में 4 रन भी दे दिए

मार्च 27, 2024

Spread the love
Travis Head (Pic Source-X)

इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। इस महत्वपूर्ण मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI में ट्रेविस हेड की वापसी हुई है। बता दें, ट्रेविस हेड कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। हालांकि मैच के दौरान टिम डेविड ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया जिसको देख तमाम मुंबई इंडियंस के फैंस काफी निराश थे।

दरअसल इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का दूसरा ओवर हार्दिक पांड्या फेकने आए। हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड ने कड़ा प्रहार करना चाहा। उन्होंने शॉट भी काफी अच्छा खेला। हालांकि मिड ऑफ पर खड़े टिम डेविड इस कैच को सही तरीके से देख नहीं पाए और गेंद उनके हाथों से छूट गई और चार रन के लिए बाउंड्री के पार चली गई।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी डेविड की फील्डिंग से काफी निराश थे। ट्रेविस हेड ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की है और अनुभवी बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारी थी।

अब इस दूसरे मैच को दोनों ही टीम में जीतना चाहेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। वहीं मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे और मेजबान की ओर से मिले हुए लक्ष्य को जल्द से जल्द बनना चाहेंगे।

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए

5 आईपीएल टीमें जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फाॅलोअर्स

सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स वाली IPL की टॉप 5 टीमें

आईपीएल 2024 सीजन के दौरान प्रत्येक टीम में क्या देखना है

एक नजर IPL 2024 में क्रिकेटरों की खूबसूरत गर्लफ्रेंड्स पर

IPL के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं टॉप रिकॉर्ड!

IPL 2024 : सभी 10 टीम के संभावित इम्पैकट प्लेयर, देखें लिस्ट

3 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 हजार से ज्यादा गेंदें फेंकी

IPL में इन 5 गेंदबाजों को पड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है