दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स (DC vs RR) के बीच कल 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 56वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 20 रनों से जीत हासिल की है।
हालांकि, इस मैच में जिस तरह से राजस्थान राॅयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आउट हुए, वो काफी विवादास्पद रहा था। संजू के आउट होने को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा भी देखने को मिली थी।
इस वाक्या के बारे में आपको बताएं तो राजस्थान की पारी के 16वें ओवर में मुकेश कुमार द्वारा फेंकी गई चौथी गेंद पर, संजू एक शाॅट लाॅन्ग ऑन की ओर खेलते हैं, लेकिन इस शाॅट को बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग कर रहे शे होप पकड़ लेते हैं, लेकिन इस दौरान देखने में ऐसा लगता है कि होप का पांव बाउंड्री रोप से छू गया है। मैदानी अंपायर इसके बाद इसे तीसरे अंपायर से रिव्यू कराते हैं, लेकिन थर्ड अंपायर भी संजू को आउट करार देते हैं।
हालांकि, मैच में इस विवादस्पद घटना के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपना बड़ा दिल दिखाया है। पंत ने दिल्ली बनाम राजस्थान मैच के खत्म होने के बाद संजू को गले लगाते हुए देखा जा सकता था, जिसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें ऋषभ पंत द्वारा संजू सैमसन को गले लगाने की वीडियो
दूसरी ओर, राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 की पाॅइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गई है। यह दिल्ली की खेले गए 12 मैचों में कुल छठी जीत है। तो वहीं अब वह अपने आगामी मैच में 12 मई को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का सामना करने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।