Ipl 2024: सैमसन की शानदार पारी भी नहीं दिला पाई Rr को जीत, रोमांचक मुकाबले में Dc से मिली हार

मई 7, 2024

No tags for this post.
Spread the love

IPL 2024: सैमसन की शानदार पारी भी नहीं दिला पाई RR को जीत, रोमांचक मुकाबले में DC से मिली हार

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने बनाए थे 221 रन।

RR vs DC (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 201 रन बना सकी और 20 रन से मैच हर गई। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा है।

जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली के लिए जड़ा अर्धशतक

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक गर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं इसके बाद अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली का मिडिल ऑर्डर इस मैच में काफी कमजोर नजर आया।

अक्षर पटेल (15), खुद कप्तान ऋषभ पंत (15) और गुलबदीन नाइब (19) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वो तो अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 ऋणों की पारी खेलकर दिल्ली को 200 के पार पहुंचाया। गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान की तरफ से रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, और युजवेंद चहल ने एक एक विकेट लिया।

RR के किए बेकार गई संजू सैमसन की तूफानी पारी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा जब यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन और जॉस बटलर ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने टीम को संभालने की कोशिश की, सैमसन जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि आज वो टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। कप्तान को दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ भी नहीं मिला और जरूरी रन रेट बढ़ने के दबाव में उनकी टीम फिर बिखरती हुई दिखी।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए। उन्होंने 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और छह छक्के शामिल थे। उसके अलावा रियान पराग 22 गेंद में 27, शुभम दुबे 12 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव, खलील अहमद, और मुकेश कुमार ने दो दो विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल और रसिख दर सलाम को एक एक विकेट मिला।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

I really wish I was sitting in the Australia World Cup squad selection meeting to listen to their logic of not picking JFM.Baffling!! Nothing justifies it except very little sample size with the national team, the talent is for all to see and he’s exceptional .Gun player!#DCvRR

— Hemang Badani (@hemangkbadani) May 7, 2024

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador