राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन खिलाड़ी जोस बटलर अब आईपीएल 2024 के बचे हुए मुकाबलों में भाग नहीं लेंगे। दरअसल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और उससे पहले इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और इसी वजह से जब बटलर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बचे हुए मुकाबलों को मिस करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जोस बटलर की वीडियो को साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि इंग्लिश खिलाड़ी अपनी टीम का साथ छोड़कर वापस अपने देश जा रहे हैं। बता दें, जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है और उनका प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। इस सीजन में भी बटलर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ महत्वपूर्ण शतक जड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा, ‘हम आपको मिस करेंगे जोस भाई।’
यह रही वीडियो:
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेले हैं जिसमें से आठ में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 16 अंक है और वो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 का अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 मई को खेलना है और उसके बाद टीम को अपना अंतिम लीग मैच 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।
राजस्थान को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें इन दोनों ही मुकाबलों को जीतना बेहद जरूरी है। बता दें, राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले तीन मैच में हार झेलनी पड़ी है। जोस बटलर की कमी राजस्थान रॉयल्स को आगामी मुकाबलों में जरूर खलेगी। यही नहीं अब टीम के लिए यह फैसला लेना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा कि आगामी मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपनिंग कर सकता है।
फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 15 मई को अपने आगामी मैच के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही होगी। जोस बटलर को भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम जरूर करेगी। उन्होंने इस वीडियो के अंत में कहा कि टीम आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ उन्हें फेसटाइम जरूर करें। फिल्हाल राजस्थान टीम बटलर के जाने से काफी निराश होगी।