इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। आईपीएल 2024 में दिल्ली टीम का नेट रन रेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खराब था और इसी वजह से टीम में सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई।
हालांकि टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा था। कप्तान ऋषभ पंत ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk का प्रदर्शन सभी लोगों को काफी अच्छा लगा था। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने सभी का दिल जीत लिया।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिनको दिल्ली टीम मुकाबले खेलने को नहीं मिले। आज हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अच्छी तरह से नहीं कर पाई।
1- प्रवीण दुबे
Praveen Dubey (Pic Source-X)
प्रवीण दुबे ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला। घरेलू क्रिकेट में प्रवीण दुबे का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
दरअसल इस सीजन अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने लगातार ही दिल्ली टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की और यही वजह थी कि प्रवीण दुबे इस सीजन अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। प्रवीण दुबे काफी अच्छे लेग स्पिनर हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते थे।