इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में गुजरात टाइटंस आठवें पायदान पर है। उन्हें अब अपना अगला मुकाबला आज यानी 13 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है।
भले ही गुजरात टाइटंस अभी तक इस सीजन में अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन फैंस ने उनके लिए हर मैच में जमकर चीयर किया है। तमाम फैंस यही चाहते हैं कि गुजरात टाइटंस अपने बचे हुए दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते और इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सके। गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने अपने जबरा फैन टप्पू परमार के बारे में बताया है। यही नहीं टप्पू परमार ने गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और टीम को शुभकामनाएं भी दी।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा फैन टप्पू परमार गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा से मुलाकात कर रहे हैं और दोनों के बीच मजेदार बातचीत भी हुई। यही नहीं टप्पू ने यह भी बताया कि वो शुभमन गिल के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान के साथ फोटो भी खिंचवाई। गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को साझा की और इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘हमारे जबरा फैन टप्पू परमार से मिले।’
यह रही वीडियो:
बता दें, अगर गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच को जीतना बेहद जरूरी है। अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी थी। गुजरात टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके कप्तान शुभमन गिल अब अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ चुके हैं।
हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी अब अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। अगर गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में हार गया तो टीम इस सीजन के प्लेऑफ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी। यही नहीं यह गुजरात का अपने घर में आखिरी लीग मैच है और टीम इसमें जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी।