IPL 2024 Points Table Update: आईपीएल 2024 का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 28 मार्च को जयपुर में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम को शुरूआती तीन बड़े झटके जल्दी लगे थे। यशस्वी जायसवाल (5), संजू सैमसन (15) और जोस बटलर (11) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।
फिर अश्विन और रियान पराग के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई थी। अश्विन ने 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। वहीं रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को दो बड़े झटके चौथे ओवर में लगे थे। नांद्रे बर्गर ने मिचेल मार्श (23) और रिकी भुई (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके बाद डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत टीम को लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे। लेकिन 12वें ओवर में डेविड वॉर्नर (49) आवेश खान और 14वें ओवर में ऋषभ पंत (28) युजवेंद्र चहल के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने मात्र 4 रन दिया।
दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई, और राजस्थान रॉयल्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की। ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 44* और अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 15* रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिया, वहीं आवेश खान ने एक विकेट अपने नाम किया।
IPL 2024 Points Table Update: मैच-9 के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
नंबर
टीम
मैच
जीत
हार
टाई
N/R
अंक
नेट रन रेट
1
चेन्नई सुपर किंग्स
2
2
0
0
0
4
1.979
2
राजस्थान रॉयल्स
2
2
0
0
0
4
0.800
3
सनराइजर्स हैदराबाद
2
1
1
0
0
2
0.675
4
कोलकाता नाइट राइडर्स
1
1
0
0
0
2
0.200
5
पंजाब किंग्स
2
1
1
0
0
2
0.025
6
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
2
1
1
0
0
2
-0.180
7
गुजरात टाइटंस
2
1
1
0
0
2
-1.425
8
दिल्ली कैपिटल्स
2
0
2
0
0
0
-0.528
9
मुंबई इंडियंस
2
0
2
0
0
0
-0.925
10
लखनऊ सुपर जायंट्स
1
0
1
0
0
0
-1.000