
गुजरात टाइटंस और राजस्थान राॅयल्स के बीच आज 9 अप्रैल को जारी आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में टाॅस जीतकर राजस्थान ने गेंदबाजी का फैसला किया है। तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 217 रन बनाए हैं। टीम के लिए टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली।
साथ ही सुदर्शन ने गुजरात की पारी के पांचवें ओवर के दौरान एक बेहतरीन शाॅट खेला, जिसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि गुजरात की पारी यह ओवर राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे करने आते हैं, और इस ओवर की चौथी गेंद पर सुदर्शन एक बेहतरीन स्कूप शाॅट खेलते है। सुदर्शन के बेहतरीन शाॅट को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
देखें साई सुदर्शन ने किस तरह खेला यह शाॅट
गुजरात ने राजस्थान के सामने जीत के लिए रखा 218 रनों का लक्ष्य
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 217 रन बनाए हैं। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, तो जोस बटलर ने 36, शाहरुख खान ने 36 और राहुल तेवतिया ने 24* रनों का योगदान दिया। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल (2) आज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।
दूसरी ओर, राजस्थान राॅयल्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनर महीष तीक्षणा और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिला। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या गुजरात से मिले 218 रनों के लक्ष्य का राजस्थान राॅयल्स सफलतापूर्वक पीछा कर पाती है या नहीं?