
आईपीएल 2025 का शानदार मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है और वह इसमें शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे।
हालांकि इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आरसीबी टीम इस मैच में एक खास ग्रीन जर्सी पहने खेलती हुई नजर आएंगी। यह जर्सी रीसाइक्लिक कपड़े से बनी हुई है। इस जर्सी का उद्देश्य वातावरण के बारे में जागरूकता फैलाना है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सीईओ राजेश मेनन ने कहा कि,’हमारी यह हरी जर्सी सिर्फ एक प्रतीक नहीं है बल्कि हम सभी को वातावरण को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हम आरसीबी की सांस्कृतिक और सामाजिक शक्ति का उपयोग करके जागरूकता बढ़ाने और प्रशंसकों को संरक्षण की दिशा में छोटे कदम उठाने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखते हैं।
आरसीबी की टीम का कप्तान गो ग्रीन डे पहल के तहत आईपीएल सीजन के बीच इस मैच के दौरान टॉस के समय एक पौधा लेकर आता है, जिसे वह विरोधी टीम के कप्तान को स्मृति चिन्ह के तौरपर गिफ्ट भी करता है। जिसका मकसद पेड़ लगाने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करना होता है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच को अपने नाम करना चाहेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की बात की जाए तो उन्हें अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल ने तूफानी मैच विनिंग पारी खेली थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है और टीम के 6 अंक है। वह अंक तालिका में चौथे पायदान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने पांच मैच में दो में जीत दर्ज की है और चार अंकों के साथ वह सातवें पायदान पर है।