
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। सभी टीमों को आगामी टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। आगामी टूर्नामेंट से पहले पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी नई जर्सी का खुलासा कर दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अपनी जर्सी रिवील की है, जिसमें वीडियो की शुरुआत भारतीय टीम के टी20 खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ हो रही है।वीडियो में अभिषेक शर्मा सफेद टीशर्ट पहने हुए ऑरेंज और ब्लैक रंग से पेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 और केंट के लोगो के साथ बनाई गई है। सबसे पहले अभिषेक शर्मा जर्सी में नजर आ रहे हैं। वीडियो को ‘हर धागे में आग’ कैप्शन के साथ विद फायद हैशटैग दिया गया है।
यह रही वीडियो:
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद टीम
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। टीम के कई खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था।
अब आगामी सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत पिछले सीजन की डिफेंडिंग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में मुकाबले से होगी। वहीं, हैदराबाद की टीम रविवार, 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग के दूसरे मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
आगामी सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे। आगामी सीजन में भी टीम की ओपनिंग भारत के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को करते हुए देखा जाएगा। आगामी सीजन में भी हैदराबाद फ्रेंचाइजी काफी मजबूत दिख रही है।