
आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में 24 मार्च को खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। यह दिल्ली और लखनऊ दोनों ही टीमों का इस सीजन का पहला मैच है।
आगामी मैच में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। आज हम आपको ऐसी ही तीन टक्कर के बारे में बताते हैं।
1- केएल राहुल बनाम रवि बिश्नोई

रिपोर्ट का मानना है कि केएल राहुल आईपीएल 2025 में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। अगर ऐसा होता है तो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते समय राहुल का सामना रवि बिश्नोई से हो सकता है।
रिपोर्ट का मानना है कि 62 टी20 पारी में रवि बिश्नोई ने केएल राहुल को 14 बार आउट किया है जबकि भारतीय बल्लेबाज का औसत उनके खिलाफ सिर्फ 40.2 का रहा है।
2- अक्षर पटेल बनाम शाहबाज अहमद

आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
टॉप 6 पर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। उनका सामना आगामी मैच में शाहबाज अहमद के खिलाफ जरूर होगा। हालांकि अक्षर पटेल को शाहबाज अहमद के खिलाफ दबाव बनाते हुए देखा जा सकता है। टी20 क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ अक्षर पटेल का औसत 53 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 163.3 का है।
3- ऋषभ पंत बनाम मिचेल स्टार्क

ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। पिछले सीजन में भी ऋषभ पंत ने कुछ करिश्माई पारी खेली थी।
ऋषभ पंत को मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के खिलाफ काफी साधारण रहा है। ऋषभ पंत 10 बार 45 टी20 मैच में मिचेल स्टार्क के खिलाफ आउट हुए हैं जबकि उनका औसत 152 का रहा है।