
आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और यही वजह थी की टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ निराशाजनक बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शुरुआत से ही इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव नहीं बना पाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पांच ओवर के भीतर 16 रन पर खो दिया था।
रचिन रवींद्र सिर्फ चार रन ही बना पाए थे जबकि डेवोन कॉनवे 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिवम दुबे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 31* रन की पारी खेली जबकि विजय शंकर 29 रन ही बना पाए। राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर आउट हो गए। इन चार बल्लेबाजों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। अनुभवी सुनील नारायण को 3, वरुण चक्रवर्ती को 2 और मोइन अली को 1 विकेट मिला। इसके अलावा हर्षित राणा को 2 और वैभव अरोड़ा को 1 विकेट मिला।
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने भी दिखाया अपना दम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जबरदस्त शुरुआत की। टीम की ओर से धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 23 रन की तूफानी पारी खेली जबकि सुनील नारायण ने बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए धुआंधार 44 रन बनाए। सुनील नारायण ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और 5 छक्के जड़े। सुनील नारायण ने चेन्नई सुपर किंग्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
यह चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन की 6 मैच में पांचवीं हार है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हारे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो नहीं यहां से लगातार मुकाबले जीतने होंगे।