
आईपीएल 2025 का रोमांचक सीजन इस समय सभी 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं, इसी क्रम में टूर्नामेंट में 14 अप्रैल, सोमावर को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 30वां मैच खेला जाएगा।
दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ी हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आए हैं। खिलाड़ियों द्वारा मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लेने की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन नजर आ रहे हैं।
देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
खैर, जारी सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम का प्रदर्शन अभी तक चैंपियन टीम की तरह नजर नहीं आया है। टीम ने अभी तक आईपीएल 2025 में कुल 6 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, जबकि पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में सीएसके इस समय दो अंकों के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है।
तो वहीं, अब उसका सामना 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर पिछले मैच में एलएसजी ने गुजरात को टाइटंस को 6 विकेट से हराया है। ऐसे में इनफाॅर्म लखनऊ के खिलाफ होम ग्राउंड पर जीत हासिल करना, सीएसके के लिए आसान नहीं होगा। देखने लायक बात होगी कि क्या लखनऊ के खिलाफ सीएसके कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
साथ ही बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में हल्के फैक्टर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। गायकवाड़ की अनुपस्थिति में एक बार फिर से टीम का कमान दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को संभालनी पड़ रही है।