आईपीएल 2025 का शानदार मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक पांच मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो मैच वह हार चुके हैं। टीम के 6 अंक है और वह पांचवें पायदान पर है।
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और 5 में चार मैच में उन्होंने जीत दर्ज की है। टीम के आठ अंक हैं और आईपीएल 2025 के अंक तालिका में वह पहले स्थान पर है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है। आगामी मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगी।
1- साई सुदर्शन बनाम आवेश खान

गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने अभी तक धमाकेदार बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है। साई सुदर्शन ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है।
आगामी मैच में उनका सामना आवेश खान से जरूर होगा जो इस आईपीएल सीजन में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। टी20 फॉर्मेट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 6 गेंद का आमना-सामना हुआ है जिसमें साई सुदर्शन ने 183 के स्ट्राइक रेट से 11 रन बनाए हैं। भले ही अभी तक आवेश खान सलामी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए हैं लेकिन आगामी मैच में उन्हें साई सुदर्शन के ऊपर दबाव डालते हुए जरूर देखा जा सकता है।
2- निकोलस पूरन बनाम मोहम्मद सिराज

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अभी तक आक्रामक बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस सीजन में भी धुआंधार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है।
धाकड़ बल्लेबाज का सामना आगामी मैच में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जरूर होगा। मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो उन्होंने टी20 में निकोलस पूरन के खिलाफ 16 गेंद पर 24 रन दिए हैं और एक बार ही उन्हें आउट किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज ने यह रन 150 के स्ट्राइक रेट और 24 के औसत से बनाए हैं।
3- शुभमन गिल बनाम शार्दुल ठाकुर

भले ही पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुभमन गिल दो रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हो लेकिन लखनऊ के खिलाफ आगामी मैच में उन्हें शानदार बल्लेबाजी करते हुए जरूर देखा जा सकता है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान ने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि अपनी कप्तानी से भी तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। शुभमन गिल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर का सामना करना होगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली है। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने ठाकुर के खिलाफ 38 गेंद पर 115.8 के स्ट्राइक रेट और 22 के औसत से सिर्फ 44 रन बनाए हैं और दो बार अपना विकेट खो दिया है।