
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी आईपीएल 2025 का 31वां मैच आज 15 अप्रैल, मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ के मुलांपुर स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने केकेआर को 16 रनों से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 112 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए केकेआर सिर्फ 95 रनों पर सिमट गई। आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर एक नजर:
1. हर्षित राणा की गेंदबाजी
मुकाबले में दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 25 रन देते हुए तीन बड़े विकेट हासिल किए। उन्होंने मुकाबले में पंजाब किंग्स के टाॅप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
हर्षित ने इनफाॅर्म प्रियांश आर्या (22), प्रभसिमरन सिंह (30) और श्रेयस अय्यर (0) को कैच आउट कराया। टाॅप ऑर्डर में जल्दी विकेट खोने की वजह से मैच में पंजाब बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। राणा की गेंदबाजी मैच में पहला बड़ा मोमेंट रही।
2. पंजाब किंग्स द्वारा पावरप्ले में 4 विकेट खोना
केकेआर के खिलाफ टाॅस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम के लिए यह फैसला आज बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुआ। पूरी टीम 15.3 ओवरों में सिर्फ 111 रनों पर ही सिमट गई।
तो वहीं, टीम ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए। इनफाॅर्म प्रियांश आर्या (22), प्रभसिमरन सिंह (30) और श्रेयस अय्यर (0) बड़ी पारी नहीं खेल पाए, तो जारी सीजन का पहला मैच खेल रहे जोश इंग्लिश (2) वरुण के खिलाफ बोल्ड आउट हो गए। यह मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा।
3. युजवेंद्र चहल की कमाल की गेंदबाजी
मुकाबले में पंजाब से मिले 112 रनों के टारगेट का केकेआर पीछा कर रही थी, तो जब अंजिक्य रहाणे (17) और अंगकृष रघुवंशी (37) बल्लेबाजी कर रहे थे, तो लग रहा था कि वह आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी।
लेकिन चहल ने इन दोनों को आउट करने के बाद रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) को आउट कर, पंजाब की मैच में वापसी करवाई। चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यह मैच का तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।