IPL 2025: RCB ने Lungi Ngidi की जगह जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

मई 19, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Lungi Ngidi & Blessing Muzarabani (Photo Source: X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम का लक्ष्य अब लीग स्टेज के बचे आखिरी दो मुकाबलों में जीत दर्ज करके टॉप-2 में खत्म करना है। इस बीच, फ्रेंचाइजी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। लुंगी एन्गिडी जो प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, उनकी जगह जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजारबानी को स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।

RCB से जुड़े ब्लेसिंग मुजारबानी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए लिखा,

“6 फीट 8 इंच लंबे, 28 वर्षीय जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज – 𝗕𝗹𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗠𝘂𝘇𝗮𝗿𝗮𝗯𝗮𝗻𝗶 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लुंगी एन्गिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल कर लिया है। एन्गिडी 26 तारीख को साउथ अफ्रीका लौटेंगे! वह हमारे अगले होम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। RCB में आपका स्वागत है, ब्लेसिंग”

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

लुंगी एन्गिडी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड का हिस्सा है। फाइनल 11-15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को सूचित करते हुए पहले ही अपने खिलाड़ियों को 26 मई को स्वदेश लौटने का फरमान दे दिया था।

आईपीएल के जारी सीजन में लुंगी एन्गिडी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला है, जिनमें उन्होंने 7.50 की इकॉनमी से चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

टी20 क्रिकेट में ऐसा रहा है ब्लेसिंग मुजारबानी का प्रदर्शन

ब्लेसिंग मुजारबानी ने अपने करियर में अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 21.76 की औसत और 7.03 की इकॉनमी से 78 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर तीन विकेट रहा है। इसके अलावा, उन्होंने 12 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व भी किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है।

मुजारबानी ILT20, CPL, PSL और विटैलिटी ब्लास्ट जैसी टी20 लीगों में खेल चुके हैं। उन्होंने ILT20 में गल्फ जायंट्स के लिए 17 मैचों में 22 विकेट लिए हैं और कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के लिए 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है