
आज यानी 16 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। यह शानदार टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
इस बेहतरीन टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। क्वालीफायर 1, 20 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। यही नहीं एलिमिनेटर मैच भी हैदराबाद में होगा, जो 21 मई को खेला जाएगा। क्वालीफायर 2, 23 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा, जबकि फाइनल मैच भी इसी वेन्यू पर खेला जाएगा।
इस सीजन कुल 74 मैच खेले जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच भी 23 मार्च को खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी, जबकि गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में खेलते हुए नजर आएगा।
यह रहा पूरा शेड्यूल:


इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं। इन दोनों ही टीमों ने आईपीएल की ट्रॉफी को पांच-पांच बार अपने नाम किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी आगामी सीजन में रजत पाटीदार करते हुए नजर आएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे। संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हुए देखा जाएगा, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे।
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि मुंबई इंडियंस की कप्तानी एक बार फिर से हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। हालांकि यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अक्षर पटेल या केएल राहुल को दी जा सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आएंगे।