LLC 2024: इरफान पठान ने 3 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत, बड़े भाई यूसुफ का रिएक्शन हुआ वायरल
इरफान पठान ने 6 गेंदों में 316.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 रन ठोके, जिसमें 3 छक्के शामिल थे।
अद्यतन – अक्टूबर 12, 2024 2:38 अपराह्न
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में लीग स्टेड राउंड का आखिरी मुकाबला गुजरात ग्रेट्स और कोणार्स सूर्यास ओडिशा के बीच 11 अक्टूबर को खेला गया। शिखर धवन की टीम गुजरात ग्रेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। इसके जवाब में इरफान पठान की टीम कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने 30 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
कप्तान इरफान पठान ने 316.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में 19 रन ठोके, जिसमें 3 छक्के शामिल थे। इरफान पठान की बल्लेबाजी देख डगआउट में बैठे उनके बड़े भाई यूसुफ पठान काफी ज्यादा खुश नजर आए। इरफान के छक्कों पर यूसुफ पठान गर्व से तालिया बजा रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इरफान पठान ने लगाए तीन शानदार छक्के
इरफान पठान ने 14वें ओवर के दौरान अपनी पारी की पहली गेंद का सामना करते हुए जेरोम टेलर के खिलाफ मिड-विकेट की ओर करारा छक्का लगाया था। इसके बाद अगली दो गेंदों में पर इरफान सिर्फ एक रन ही ले पाए।
फिर एस प्रसन्ना द्वारा डाले गए 15वें ओवर में ही इरफान मैच खत्म करने की फिराक में थे। उन्होंने चौथी गेंद पर पुल करते हुए मिड-विकेट की ओर छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर कोई रन आया और छठी गेंद को स्टैंड में भेज कर टीम को मैच में जीत दिलाई।
यहां देखें इरफान पठान की बैटिंग का वीडियो-
क्वालिफायर-1 में साउदर्न सुपरस्टार्स से भिड़ेगी इरफान पठान की टीम
गुजरात ग्रेट्स को आखिरी मुकाबले में हराकर कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 3 जीत, 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई। टीम अब क्वालिफायर-1 मुकाबले में साउदर्न सुपर स्टार्स का सामना करेगी। क्वालिफायर-1 मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा।