Legends League Cricket 2024: जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के तीसरे सीजन का 12वां मैच आज 2 अक्टूबर, मंगलवार को कोणार्क सूर्यास ओडिशा और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला जा रहा है। वहीं सूरत के लालाभाई काॅन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का रौद्र रूप देखने को मिला है।
बता दें कि मुकाबले में कोणार्क सूर्यास ओडिशा की ओर से खेलते हुए यूसुफ, पारी के 12वें ओवर में विरोधी टीम के गेंदबाज पवन नेगी पर कहर बनकर टूटे। नेगी द्वारा फेंके गए इस ओवर की दूसरी, चौथी और छठी गेंद पर यूसुफ पठान ने तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। जैसे ही उन्होंने ये छक्के लगाए, तो उनके द्वारा लगाए गए छक्कों का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
देखें यूसुफ पठान ने किस तरह लगाए ये छक्के
कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने दिया 193 रनों का टारगेट
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं, तो साउदर्न सुपर स्टार्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए हैं।
टीम के सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी (63) और जेस्सी रायडर (18) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि, मुकाबले में खेल रहे बड़े खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन (9) और राॅस टेलर (4) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। यूसुफ ने 33 तो कप्तान इरफान पठान ने 10 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दिशान मनुवीरा ने 16 रन बनाए, तो विनय कुमार 18* रन बनाकर नाबाद रहे।
साउदर्न सुपर स्टार्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सुबोत भाटी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, चतुरंगा डिसिल्वा को 2 विकेट मिले। इसके अलाबा अब्दुर रज्जाक, मोनू कुमार और पवन नेगी ने 1-1 विकेट लिया।
खैर, देखने लायक बात होगी कि क्या कोणार्क सूर्यास ओडिशा से मिले 193 रनों के मजबूत टारगेट का साउदर्न सुपर स्टार्स पीछा कर पाती है या नहीं?