
टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच से पहले मुलाकात की। इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि शमी को आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स ने 10 करोड़ रुपये में साइन किया। हालांकि, तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में उतने प्रभावी नजर नहीं आए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 11.23 की इकोनॉमी से सिर्फ 6 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन अब वह आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वहीं LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की और बातचीत की, जिसका वीडियो सामने आया है।
यहां देखें वीडियो
प्लेऑफ से बाहर सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें, तो फिलहाल वह लीग में 3 जीत और 7 हार के साथ 8वें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -1.192 है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और अब उसके प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है।
वहीं मोहम्मद शमी की बात की जाए, तो वह आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वह तेज गेंदबाजी यूनिट की पहली चॉइस हैं। हालांकि, शमी ने जून 2023 से टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 6 पांच विकेट हॉल शामिल है।
भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में बीसीसीआई को कप्तान और दोनों के रिप्लेसमेंट की तलाश है। शुभमन गिल कप्तानी के रेस में सबसे आगे हैं। अब देखना है कि बीसीसीआई कब कप्तान की घोषणा करता है।