LSG vs GT, Play of the Day: 55 गेंदों में 141 रन ठोक अभिषेक शर्मा बने SRH की जीत के हीरो

अप्रैल 13, 2025

Spread the love
SRH vs PBKS (Image Credit- Twitter X)

जारी आईपीएल 2025 का 27वां मैच आज 12 अप्रैल, शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में क्रिकेट फैंस को आज चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली है।

हैदराबाद ने मैच में पंजाब किंग्स से मिले 246 रनों के बड़े लक्ष्य को, बड़ी ही आसानी से सिर्फ 18.3 ओवर में दो विकेट हासिल कर लिया। मुकाबले में एसआरएच को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने, जिन्होंने 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की तूफानी पारी खेली। बता दें कि यह पारी अभिषेक द्वारा खेली गई आईपीएल इतिहास में दूसरी सर्वोच्च पारी है। साथ ही यह मैच का प्ले ऑफ द डे भी रहा।

अभिषेक की इस कमाल की पारी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रचते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया। इससे पहले पिछले साल पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ 262 रनों के टारगेट को चेज किया था।

आईपीएल में चेज किए गए टाॅप-5 सबसे बड़े टारगेट

1. 262 पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2024

2. 246 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, 2025

3. 224 राजस्थान राॅयल्स बनाम पंजाब किंग्स, 2020

4. 224 राजस्थान राॅयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2024

5. 219 मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2021

हैदराबाद बनाम पंजाब मैच पर एक नजर

मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 245 रन बनाए। पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने 82 और प्रभसिमरन सिंह ने 42 रनों की पारी खेली। इसके बाद, हैदराबाद ने इस टारगेट को 18.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

एसआरएच के लिए अभिषेक शर्मा ने 141 और ट्रैविस हेड ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। 141 रनों की पारी खेलने के साथ ही अभिषेक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर करने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है