May 16- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

मई 16, 2024

No tags for this post.
Spread the love
(Photo Source: X/Twitter)

1) “मेरे भाई, आप पर गर्व है….”- सुनील छेत्री ने लिया फुटबॉल से संन्यास तो विराट ने कही दिल छू लेने वाली बात

भारतीय फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री ने संन्यास का ऐलान किया है। वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में भारत और कुवैत की टीमें 6 जून को आमने-सामने होगी और यही कप्तान सुनील छेत्री का भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। इसी के साथ सुनील छेत्री के 20 साल लंबे शानदार करियर का अंत हो जाएगा। सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। (पढ़ें पूरी खबर)

2) “या तो पूरे सीजन उपलब्‍ध रहो, वरना…”- विदेशी खिलाड़‍ियों ने बीच में छोड़ा IPL तो गुस्से से लाल हुए इरफान पठान

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए कहा है। उनमें से कुछ पहले ही अपनी-अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमें छोड़ चुके हैं, जबकि अन्य ऐसा करने की कगार पर हैं। इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है, उन्होंने 2022 में टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण जीता था। (पढ़ें पूरी खबर)

3) राजस्थान प्लेऑफ में तो पहुंच चुकी है लेकिन….: RR के लगातार चार मैच में हार दर्ज करने के बाद ब्रायन लारा ने रखा अपना पक्ष

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले चार मैच में हार दर्ज की है। 16 मई को गुवाहाटी में खेले गए महत्वपूर्ण मैच में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी शिकस्त मिली। (पढ़ें पूरी खबर)

4) क्या IPL में कुछ साल और दिखेगा एमएस धोनी का जलवा?, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने कही बड़ी बात

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। लीग स्टेज के कुछ ही मुकाबले बचे हैं। ऐसे में एक बार फिर से सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से उनके संन्यास लेने के बाद से फैन्स धोनी को देखने के लिए आईपीएल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) What is Q-Collar, जिसे पहनकर टॉम कोहलर कैडमोर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, क्या है इसका काम?

आईपीएल 2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलर कैडमोर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। चूंकि जोस बटलर पहले ही अपने देश इंग्लैंड लौट चुके हैं, तो उनकी गैरमौजूदगी में टॉम कोहलर को मौका मिला। आईपीएल में राजस्थान के लिए डेब्यू करने वाले इस इंग्लिश बल्लेबाज ने गले में एक डिवाइस पहन रखी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

6) क्रिकेट के बाद होस्टिंग में हुआ शिखर धवन का डेब्यू, चैट शो ‘धवन करेंगे’ का टीजर हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रिकेट के बाद, अब होस्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। बता दें कि धवन बहुत ही जल्द चैट शो ‘धवन करेंगे’ में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह शो 20 मई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होने वाला है। साथ ही बता दें कि धवन के इस शो का टीजर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) गिरगिट की तरह फैन्स ने बदले रंग, टी20 वर्ल्ड कप करीब आते ही हार्दिक पांड्या को देने लगे हैं प्यार

हार्दिक पांड्या के लिए IPL 2024 किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है, जहां वो अपनी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी में भी फ्लॉप रहे। जिसके बाद फैन्स ने जमकर इस खिलाड़ी को Troll किया, लेकिन अचानक पूरी तस्वीर बदल गई है और अब ऑलराउंडर को फैन्स प्यार देने लगे हैं सोशल मीडिया पर। (पढ़ें पूरी खबर)

8) आज आपको मिलाते हैं Sanju Samson के जबरा फैन से, कलाकारी के मामले में गजब ही कर दिया

Sanju Samson के लिए IPL 2024 गजब का जा रहा है, भले ही इस टीम को लगातार चार हार मिली हो। लेकिन उसके बाद भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है, साथ ही संजू का बल्ला भी इस सीजन जमकर चला है। दूसरी ओर इस खिलाड़ी के फैन्स देश के हर कोने में हैं और आए दिन कुछ ना कुछ उनके लिए करते रहते हैं, अब ऐसा ही एक फैन सामने आया है जिसने संजू से जुड़ी कमाल की आर्ट तैयार की है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) पूरे सीजन बच्चों की तरह ऐसी हरकतों में लगा रहा ईशान किशन का मन, बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम

ईशान किशन को MI टीम IPL में करोड़ों की रकम देती है, लेकिन ये खिलाड़ी इस बार भी अपनी रकम के मुताबिक टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाया। जिसके बाद इस बल्लेबाज की जमकर आलोचना हुई, इस बीच ईशान का एक नया वीडियो आया है और इसमें उनकी मस्ती देखने को मिल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) राजस्थान रॉयल्स के Admin ने जीता फैन्स का दिल, आवेश खान से जुड़ा प्यारा पल किया कैमरे में कैद

भले ही राजस्थान रॉयल्स लगातार चौथा मैच हारी गई है IPL में, लेकिन उसके बाद भी फैन्स इस टीम से नाराज नहीं है। मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर ये फैन्स RR को सपोर्ट कर रहे हैं, इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है और वो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गया। (पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador