May 8- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

मई 8, 2024

No tags for this post.
Spread the love
MS Dhoni, Matheesha Pathirana, Virat Kohli & Parth Jindal (Photo Source: X/Twitter)

1. IPL 2024: संजू सैमसन ने हमें काफी परेशान कर दिया था: DC के मालिक पार्थ जिंदल ने RR के खिलाफ मैच के बाद दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान ऐसा देखा गया था कि जब संजू सैमसन आउट हुए थे तब दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल उन्हें स्टैंड्स पर खड़े होकर बाहर जाने को कह रहे थे। उनके इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। अब इसी को लेकर पार्थ जिंदल ने बड़ा खुलासा किया है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

2. IPL 2024: मथीशा पथिराना ने CSK को कहा Good Bye…. जाते-जाते फ्रेंचाइजी से की ये स्पेशल request

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीजन से बाहर हो चुके हैं। CSK ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पथिराना ने इमोशनल होकर टीम को अलविदा कहा। साथ ही उन्होंने इस सीजन सीएसके कैंप में क्या-क्या सीखा, इसके बारे में भी बताया। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

3. VIRAL VIDEO: धर्मशाला पहुंचते ही बाहर आया किंग कोहली का पंजाबी अवतार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना अगला मैच 9 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। टीम मैच के लिए धर्मशाला पहुंच भी गई है। वहां पहुंचने के बाद विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें कोहली एक दम मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

4. आईपीएल के चक्कर में अपने देश नहीं जा रहा है गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी; वर्ल्ड कप की ट्रेनिंग भी करेगा मिस

आयरलैंड के शानदार गेंदबाजों में से एक जोशुआ लिटिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मई से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटंस के साथ उनके आखिरी मैच तक साथ रहेंगे। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

5. IPL 2024: ट्रिस्टन स्टब्स कैसे लगाते हैं बड़े-बड़े सिक्स, वीडियो में खुद किया खुलासा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स अफनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी सफलता के राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि कैसे शुरुआती वर्षों में हॉकी खेलने से उन्हें अपनी बल्लेबाजी में मदद मिली। (यहां पढ़े पूरी खबर)

6. ‘कुलदीप ने अद्भुत…’ DC की RR के खिलाफ 20 रनों से जीत के बाद Varun Aaron का बड़ा बयान आया सामने

कुलदीप यादव की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए Varun Aaron ने स्टार स्पोर्टस पर कहा- कुलदीप ने बिल्कुल ही अद्भुत गेंदबाजी की। वह मेरे लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी था क्योंकि उस स्थिति में, उन परिस्थितियों में इस तरह की चीजें करना वास्तव में आसान नहीं है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

7. “वो पहली बार शॉर्ट बॉल पर आउट नहीं हुए हैं”- जायसवाल के आउट होने के तरीके से नाराज हुए आकाश चोपड़ा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के आउट होने के तरीके के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि कैसे जयसवाल को एक बार फिर शॉर्ट गेंद पर आउट किया गया और एक बार फिर वो कैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट हो गए। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

8. क्या संजू सैमसन आउट थे या नॉट आउट? शेन वॉटसन ने रखी अपनी राय

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन जब आउट करार दिए गए तो बड़ा हंगामा खड़ा हुआ। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने इस घटना पर अपनी राय रखी है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

9. IPL 2024: संजू के विवादास्पद आउट की नोंकझोंक के बाद ऋषभ ने दिखाया बड़ा दिल, सैमसन को लगाया गले

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में संजू सैमसन के आउट होने की विवादस्पद घटना के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपना बड़ा दिल दिखाया है। पंत ने संजू सैमसन को गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

10. “LSG काफी हद तक केएल राहुल पर निर्भर है”- पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) भारतीय बल्लेबाजी डिपॉर्टमेंट में केएल राहुल पर अधिक निर्भर है। आपको बता दें कि, 11 पारियों में 141.31 की स्ट्राइक रेट से 431 रन के साथ, एलएसजी कप्तान आईपीएल 2024 में अपनी फ्रेंचाइजी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador