
41 साल के फाफ डु प्लेसिस ने जारी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे सीजन में एक बेहतरीन कैच लपका है। बता दें कि फाफ के इस कैच की वीडियो, काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही फैंस इस वीडियो पर काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, कुछ फैंस को फाफ की तुलना सुपरमैन से करने लगे हैं, क्योंकि उन्होंने हवा में रहते हुए एक शानदार कैच लपका।
बता दें कि फाफ ने यह कैच टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान लपका। न्यूयाॅर्क की पारी के 14वें ओवर के दौरान एडम मिल्ने द्वारा फेंके गए इस ओवर में, स्ट्राइक पर मौजूद माइकल ब्रेसवेल (38) ने मिड ऑफ की ओर एक शानदार शाॅट खेला और गेंद हवा में चली गई। इस दौरान फाफ ने अपनी बाईं ओर भागते हुए शानदार कैच लपका।
देखें फाफ डु प्लेसिस ने किस तरह लपका यह कैच
नजदीकी मुकाबले में सुपर किंग्स ने 3 रन से जीत हासिल की
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो टेक्सास सुपर किंग्स ने नजदीकी मुकाबले में 3 रन से जीत हासिल की है। कैलेफाॅर्निया के ओकलैंड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एमआई न्यूयाॅर्क ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इसके बाद टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 185 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे ने 65 और कैलविन सैवेज ने 53* रनों की शानदार पारी खेली।
तो वहीं जब न्यूयाॅर्क, सुपर किंग्स से मिले 186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 182 रन ही बना पाई। मैच में उसे 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम के लिए मोनांक पटेल ने 62 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।