MS Dhoni आसानी से ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में बैठकर कप्तानी कर सकते हैं: मैथ्यू हेडन

जून 6, 2024

No tags for this post.
Spread the love

MS Dhoni आसानी से ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में बैठकर कप्तानी कर सकते हैं: मैथ्यू हेडन

क्रिकेट की दुनिया के कुछ सफलतम कप्तानों में शुमार हैं धोनी

MS Dhoni and Matthew Hayden (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने, पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेडन को लगता है कि धोनी का ऑरा इतना बड़ा है कि वह बड़ी ही आसानी से ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हेडन आईपीएल में धोनी की कप्तानी में 2008 से लेकर 2010 तक खेल चुके हैं। तो वहीं जब चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार आईपीएल खिताब साल 2010 में जीता था, तो हेडन उस टीम के सदस्य और धोनी कप्तान थे। साथ ही हेडन ने कहा है कि धोनी किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर हैं, जो खुद के बजाए टीम को पहले रखते हैं।

एमएस धोनी को लेकर मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही मैथ्यू हेडन ने Sports Vikatan को दिए एक इंटरव्यू में कहा- धोनी बिल्कुल वैसे है, जैसा कि मैंने पहले कहा है। वह बड़ी ही आसानी से ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूप में बैठकर, टीम की कप्तानी कर सकते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि वह किसी और से बड़े नहीं हैं। वह बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं, जो कड़ी मेहनत करते हैं, और धोनी खुद को बिल्कुल भी प्रमोट नहीं करते हैं।

हेडन ने आगे कहा- आपने धोनी को कभी यह बताते हुए नहीं सुना होगा कि वह कितने महान कप्तान हैं और उन्होंने क्या हासिल किया है। यह बस एमएस धोनी नाम का फैक्टर है। आप ऑस्ट्रेलिया को देखें और 25 मिलियन लोगों के बारे में सोचें, कि उन्होंने हमारे खिलाफ वर्ल्ड कप कैसा जीत लिया? धोनी बस लोगों को एक साथ लाने की कोशिश करते हैं। वह अपने काम को इस तरह करते हैं कि उसमें अहंकार होता ही नहीं।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी के तीनों खिताब (टी20 वर्ल्ड कप 2007 वर्ल्ड कप 2011 व चैंपियन ट्राॅफी 2013) को अपने नाम किया है। भारत ने आखिरी बार कोई आईसीसी इवेंट साल 2013 में धोनी की ही कप्तानी में जीता था। तब से अब तक भारत कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador