
पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी 7 जुलाई 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। तो वहीं, धोनी के इस बर्थडे से पहले सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि धोनी के बर्थडे से पहले उनकी एक कटआउट वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में धोनी का करीब 20 फीट से ज्यादा एक कटआउट नजर आ रहा है, जिसके चेहरे पर एक लाल कलर का कपड़ा लगा है। इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें एमएस धोनी की यह वायरल वीडियो
अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं धोनी
गौरतलब है कि अगस्त 2020 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद, महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। आईपीएल 2025 से पहले सीएसके ने धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
तो वहीं, जब चोटिल होने की वजह से सीएसके के रेगुलर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हुए थे, तो एमएस धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। हालांकि, आईपीएल का पिछला सीजन चेन्नई के लिए एक भुलाने वाला सीजन रहा। सीएसके खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई थी, तो 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने 8 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल को आखिरी पायदान पर खत्म किया था।
साथ ही इस बात की संभावना है धोनी आईपीएल के आगामी सीजन में चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन धोनी ने कहा था कि वो देखेंगे कि उनका शरीर कैसे काम कर रहा है, वो उसके बाद ही आगामी आईपीएल खेलने को लेकर फैसला करेंगे।