
पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाॅल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। बता दें कि इस बात की जानकारी को आईसीसी ने आज 9 जून, सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से दी है।
गौरतलब है कि धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्राॅफी 2013 का खिताब जिताया था। तो वहीं, धोनी की गिनती भारत के साथ-साथ दुनिया के कुछ बेहतरीन कप्तानों में होती है। साथ ही साल 2009 में पहली बार भारत धोनी की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बनकर उभरी थी।
बता दें कि धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। तो वहीं, आखिरी बार वह वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
15 अगस्त, 2020 को धोनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद धोनी ने लगातार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
धोनी के अलावा ये क्रिकेटर्स भी हुए आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में शामिल
एमएस धोनी के अलावा आईसीसी ने कुछ अन्य क्रिकेटर्स को भी आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों में पुरुष श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, साउथ अफ्रीका से ही स्मिथ के साथी क्रिकेटर हाशिम अमला और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व स्पिनर डेनियल विटोरी को भी आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा महिला श्रेणी में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सना मीर और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व बल्लेबाज सारा टेलर को, इस बार आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।