भारतीय टीम के लिए पिछले 15 दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया को पिछले दो टेस्ट मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इन दो मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियों के प्रति सख्त रूख अपनाया है और अगले मैच से पहले उन्हें कोई भी आराम नहीं देने का फैसला किया है।
IND vs NZ के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले दो दिन भारत के ट्रेनिंग सेशन होंगे, जिसमें हर खिलाड़ी का होना जरूरी है। किसी भी खिलाड़ी को यह ट्रेनिंग सेशन छोड़ने की इजाजत नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी दीवाली के दिन आराम नहीं मिलेगा।
दिवाली के दिन भी प्रैक्टिस करेंगे टीम इंडिया के प्लेयर्स
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सभी खिलाड़ियों को 1 नवंबर को शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले दो अभ्यास सत्रों में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। सूत्र ने बताया, “टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले दो दिन के अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट पॉइंट्स टेबल में भारत का जीत का प्रतिशत जो पहले 70 से ऊपर था वो अब 62.82 का रह गया है। WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत के पास 6 मैच बाकी है। इन 6 में से 5 मुकाबले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेलने हैं।
ऐसे में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर टीम इंडिया का सूपड़ा 0-3 से साफ होता है तो उनकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कम हो जाएगी।